25 जून, 2009

नवगछिया के नगरपाड़ा में बनेंगे दर्शनीय स्थल

भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अर्न्तगत नारायणपुर प्रखंड के नगरपाड़ा गांव में आने वाले दिनों में विकसित पर्यटन स्थल बनेंगे जहां सुखद क्षणों का अहसास पाने के लिए पर्यटक खींचे चले आएंगे। इस गांव के सर्वागीण विकास की योजना प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार डा0 एस सी झा ने बनाई है। उनकी पहल पर ही बुधवार को यहां पर्यटन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने गांव पहुंचकर विकास का खाका तैयार किया।

बुधवार को अपनी धर्मपत्‍‌नी डा. श्री मती झा के साथ जब डा. एस सी झा आलाधिकारियों को साथ लेकर गांव पहुंचे और लोगों को यह जानकारी मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उक्त योजना के तहत गांव स्थित मौसम के अनुरूप रंग बदलने वाले कु एं का भी सौंदर्यीकरण कर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा। वहां टुरिज्म भवन का निर्माण तथा कोसी नदी स्थित नगरपाड़ा- बदला बांध के जीर्णोद्धार का भी निर्णय लिया गया है। डा. झा ने बुधवार को जल संसाधन, पर्यटन और स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों के साथ गांव का दौरा कर नगरपाड़ा के विकास का प्रोजेक्ट तैयार किया। इस मसले पर डा. झा ने नगरपाड़ा में पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल कुमार , जेएफसीसी के निदेशक एली पी सिंह, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता राजेन्द्र महतो, अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार, सिविल सर्जन डा. प्रतिमा मोदी, एसडीओ कपिलदेव महतो, सीओ ईष्टदेव महादेव ,आरईओ विभाग के अभियंता आदि के साथ बैठक की। उसमें पर्यटन विभाग के उपनिदेशक को उन्होंने जलाशय का सौंदर्यीकरण कर उसमें बोटिंग, लाइटिंग, मछली पालन की सुविधा जुटाने का भी निर्देश दिया। पर्यटन विभाग ने वहां के ऐतिहासिक कुएं के जीर्णोद्धार करने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने नगरपाड़ा में बन रहे स्वास्थ्य केन्द्र को अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में बदलने का भी प्रस्ताव स्वास्थ्य सचिव को भेजने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। उन्होंने बांध, सड़क, स्वास्थ्य, पर्यटन आदि के क्षेत्र में विकास संबंधी मुद्दे पर भी चर्चा की। इस अवसर पर स्थानीय विधायक शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने गांव पहुंचकर उनके विकास कार्यक्रम में सहयोग देने का वादा किया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार