07 जनवरी, 2011

फेसबुक का सहारा लेगा चुनाव आयोग

नई दिल्ली । चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए अब चुनाव आयोग फेसबुक का सहारा लेगा। खास कर युवा मतदाताओं को जोड़ने की पूरी तैयारी कर ली गई है। चुनाव आयोग आगामी 25 तारीख को पूरे देश में वोटर डे मना रहा है। इसमें नए एवं युवा वोटरों को शपथ दिलाकर गर्व का अहसास कराएगा। इसके बाद चुनाव आयोग अपना फेसबुक भी तैयार करेगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने बताया कि आयोग को यह सुझाव पसंद आया है। इस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रपति भवन में भी योग्य युवा वोटरों को कार्ड दिया जाएगा। कुरैशी ने बताया कि खुद राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल भी वोटर डे में हिस्सा लेंगी।

हर साल लाखों-करोड़ों की संख्या में 18 की उम्र पार कर रहे युवाओं को चुनाव से जोड़ने के लिए चुनाव आयोग अब खुद उनके द्वार तक आ गया है। वोटर डे के दौरान युवाओं को एक बैज दिया जाएगा जो उन्हें वयस्क होने का अहसास कराएगा। बैज पर लिखा होगा कि 'एक वोटर होने पर मुझे गर्व है और मैं मतदान के लिए तत्पर हूं'। चुनाव में काफी कम लोगों हिस्सा लेने पर कुरैशी ने चिंता जताई हैं। ऐसे में अब युवाओं पर उनकी उम्मीद टिकी है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार