09 अगस्त, 2009

मानव सेवा भावना से ओत-प्रोत है मंच



सच्चे मन एवं नि:स्वार्थ रूप से असहायों की सेवा कर मारवाड़ी युवा मंच ने साबित कर दिया है कि मानव सेवा भावना में यह क्रांतिकारी संगठन है। उक्त बातें भागलपुर के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने नवगछिया में रविवार को मारवाड़ी युवा मंच के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित सप्तम प्रांतीय अधिवेशन में कही। उन्होंने कहा कि मैं पूरी दुनिया घूम आया हूं। छह विभागों का मंत्री रहा हूं लेकिन युवा मंच जैसा संगठित एवं निर्बलों की सेवा करने वाला ऐसा संगठन नहीं देखा। कहा कि मंच का विकलांग विहीन समाज कार्यक्रम एवं एम्बुलेंस सेवा अद्वितीय है। विभिन्न जिलों से आए युवा मंच के सदस्यों को अपने संसदीय क्षेत्र की विशेषता बताते हुए कहा कि यह कर्ण की धरती है, यहां के लोगों में दानशीलता कूट-कूट कर भरी होती है सो, आपके पुनीत कार्य में भागलपुर के लोग भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। सांसद ने नालंदा विश्र्वविद्यालय की भी चर्चा की एवं बिहपुर प्रखंड की ऐतिहासिक महत्ता का भी बखान किया। सांसद ने मारवाड़ी युवा मंच को कम्प्यूटर साक्षरता मिशन चलाने एवं कुपोषण पर भी कार्य करने एवं संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भागलपुर में भी मंच के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम कराने की अपील की। इससे पूर्व मंच पर नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा को प्रांतीय अध्यक्ष बनाये जाने की विधिवत घोषणा की गयी। इसके बाद विभिन्न जिला शाखा के लोगों एवं सांसद ने श्री वर्मा को माल्यार्पण किया एवं बधाई दी। मौके पर ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता द्वारा श्री वर्मा का शपथ ग्रहण करवाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मंच के लोगों ने अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं रजत जयंती वर्ष पर प्रकाशित सम्मारिका युवा संगम का विमोचन भी सांसद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ठाकुरगंज के विधायक गोपाल अग्रवाल ने मंच की किशनगंज शाखा को एक एम्बुलेंश देने की घोषणा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता ने भी सभा को संबोधित किया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार