11 अगस्त, 2009

इंसेफलाइटिस से पाँच और लोगों की मौत

उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल में फैले जापानी इंसेफलाइटिस से सोमवार को पाँच और लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। इसके साथ ही इस महामारी से राज्य में इस साल जनवरी से अभी तक मरने वालों की संख्या 141 तक पहुँच गई है।
जिले के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त निदेशक (स्वास्थ्य) एलपी रावत ने बताया कि इस बीमारी से संक्रमित 16 बच्चों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि अब भी 100 से ज्यादा बच्चों का इलाज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि पूर्वांचल में हर साल बरसात के मौसम में यह बीमारी फैलती है। बच्चे ज्यादा संख्या में इस बीमारी की चपेट में आते हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार