18 अगस्त, 2009

स्वाइन फ्लू से अब तक 30 लोगों की मौत

मुंबई में स्‍वाइन फ्लूसे एक सात माह की बच्‍ची की मौत हो गई है। घातक स्वाइन फ्लू से अब तक पूरे देश में 30 लोगों की मौत हो चुकी है.
23 अगस्‍त तक पुणे बंद
इससे पहले सोमवार को गुजरात में स्‍वाइन फ्लू से एक मौत हो गई थी। पुणे इस बीमारी से अभी तक सबसे ज्‍यादा प्रभावित रहा है. इसे देखते हुए महाराष्‍ट्र सरकार ने पुणे के स्‍कूल कॉलेजों को 23 अगस्‍त तक बंद रखने का निर्णय लिया है. देश में दूसरा सबसे ज्‍यादा प्रभावित शहर बैंगलूर है. पुणे में इस बीमारी से अभी तक 13 लोगों की जान जा चुकी है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि भारत में घातक इंफ्लूएंजा.ए एच1एन1 के वायरस का संक्रमण समुदाय स्तर पर फैल गया है, लेकिन इसके लिए भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि जोरदार तरीके से व्यापक स्तर पर नियंत्रण और बचाव कार्यक्रम चलाने पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार