31 अगस्त, 2009

तीन राज्यों में चुनाव 13 अक्टूबर को

महाराष्ट्र, हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश की विधानसभाओं के चुनाव 13 अक्टूबर को होंगे।
यह घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में की। उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों के एक चरण में होने वाले चुनावों के लिए मतगणना का काम 22 अक्टूबर को होगा। चुनावों की घोषणा के साथ ही इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
इन राज्यों में चुनावों की अधिसूचना 18 सितंबर को जारी की जाएगी। नामांकन-पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर होगी, जबकि नामांकन पत्रों की जाँच का काम अगले दिन होगा। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 29 सितंबर होगी।
अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 60, हरियाणा में 90 और महाराष्ट्र में 288 सीटें हैं। इन सभी राज्यों में इस समय कांग्रेस या कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधनों की सरकार है।
अरुणाचल प्रदेश में सात लाख 50 हजार 575 मतदाता हैं, जबकि हरियाणा में एक करोड़ 20 लाख 63 हजार 257 और महाराष्ट्र में सात करोड़ 56 लाख, 34 हजार 525 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। चावला ने बताया कि इन राज्यों में चुनाव प्रक्रिया को 25 अक्टूबर से पहले संपन्न करना है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार