23 जुलाई, 2009

शेयर बाजार में रौनक लौटी


भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार को एक बार फिर जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई। लगातार दो दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए आज सेंसेक्स 388 अंकों की बढ़त दर्ज करते हुए 15231 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 125 अंक बढ़ने के बाद 4524 के स्तर पर बंद हुआ।
कंपनियों के अच्छे तिमाही आँकड़ों और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से आज बाजार झूम उठा। बाजार की शुरुआत आज सकारात्मक रुख के साथ हुई थी और दोपहर बाद इसमें निवेशकों का विश्वास और बढ़ गया।
आज के बाजार में डीएलएफ, रिलायंस इन्फ्रा स्ट्रक्चर, मारुति सुजुकी, हिन्डाल्को, सुजलोन के शेयरों में आज सबसे ज्यादा बढूत रही, जबकि भारतीय एयरटेल और ओएनजीसी के शेयर आज नुकसान में रहे।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार