कोटा के भंवरकुंज में एक बार फिर हुआ है दर्दनाक हादसा. यहां पिकनिक मनाने गए छह इंजीनियरिंग छात्रों में से चार तेज लहरों में बह गए. अगर प्रशासन ने पहले के हादसों से सबक ली होती तो शायद ये घटना ना होती.
भवरकुंज में पिकनिक मनाने गए थे छात्र
कोटा के प्रेसिडेंसी इंजीनियरिंग कॉलेज के छह छात्र लहरों में नहाने के लिए उतरे थे, तभी पानी बढ़ गया और सभी लहरों के बीच फंस गए. भंवरकुंज के झरने में छह छात्र आधे घंटे तक फंसे रहे. लेकिन बचने की तमाम कोशिशों के बावजूद तेज बहाव चार छात्रों को बहा ले गया.
पहले भी होते रहे हैं हादसे
सूचना के बाद कोटा प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य तो शुरू कर दिया. लेकिन अंधेरा और तेज लहरों के बीच रात भर की खोजबीन के बाद भी कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी. कोटा के पिकनिक स्पॉट भंवरकुंज में पहले भी हादसे होते रहे हैं. इससे पहले यहां एक य़ुवक 7 घंटे तक लहरों के बीच फंसा रहा. दो लोगों की जान भी चली गई. लेकिन प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया.