22 जुलाई, 2009

नवगछिया में 'डायमंड रिंग' स्पष्ट दिखा

नवगछिया में पूर्ण सूर्य ग्रहण तथा 'डायमंड रिंग' ६.२५ में स्पष्ट दिखाई दिया। जबकि भागलपुर में हलके बादल छाये थे। नवगछिया में पहले तो हल्की रौशनी थी जो बाद में एकाएक घना अँधेरा में बदल गई। लोगों ने दिन में तारे देखे। साथ ही 'डायमंड रिंग' वाली स्टेज को कुछ ही सेकेण्ड स्पष्ट देखा , सूर्य को चंद्रमा से ढक लेने का स्पष्ट नजारा देखा, चंद्रमा की छाया एक काली तस्तरी जैसी दिखाई दे रही थी। कभी हलके बादल भी आ जाते थे तो कभी हल्की फुहार भी पड़ी , लेकिन रह रह कर सूर्य ग्रहण का नजारा भी स्पष्ट नजर आता रहा। बच्चों, युवाओं , महिलाओं, बुजुर्गों आदि सभी ने खगोलीय घटना क्रम और सूर्य ग्रहण के नजारे का लुफ्त उठाया ।
इस दौरान कुछ जगहों में लोगों ने सत्संग किया तो कुछ लोगों ने मन्त्र पाठ किया , कुछ लोग घरों में ही रहे । सड़कें वीरान नजर आ रही थी । कुछ लोगों के अलावे सड़कों पर दान मांगने वाले भी घूम रहे थे।नवगछिया में लोगों के ग्रहण शुद्धि स्नान के लिए शहर की जलापूर्ति व्यवस्था ठप्प रही।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार