22 जुलाई, 2009

सदी का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण

सदी के सबसे बड़े सूर्यग्रहण ने लोगों को रोमांचित कर दिया। तारेगना, वाराणसमें डायमंरिंदिखाई दी, वहीं चीन और जापान में भलोगोनजारलुत्उठाया। यह एक ऐसी विरल खगोलीय घटना थी जो बरसो तक लोगों को याद रहेगी।
खग्रास सूर्यग्रहण इस सदी का सबसे लंबे समय तक होने वाला सूर्यग्रहण है। भारत में यह 5.28 से शुरू होकर 7.40 मिनट तक चला। विश्व में इसकी छाया लगभग 10 बजे तक रहेगी।
वाराणसी और तारेगना में पूर्ण सूर्यग्रहण का नजारा देखा गया। वाराणसी में ग्रहण की 'डायमंड रिंग' वाली स्टेज को बहुत साफ देखा गया। पूर्ण सूर्यग्रहण के दौरान कुछ देर के लिए अंधेरा छा गया।
सूर्य ग्रहण को देखने के लिए लोगों का उत्साह चरम पर था। देश में वाराणसी, तारेगना आदि कई स्थानों पर ग्रहण को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी हुई थी। देश में कई स्थानों पर बादलों की वजह से लोग ग्रहण को नहीं देख सके।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार