21 जुलाई, 2009

माया, लालू की एनएसजी सुरक्षा हो सकती है वापस

गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती समेत कई बड़े नेताओं को एनएसजी की वीआईपी सुरक्षा को वापस लेने और कुछ प्रमुख लोगों की सुरक्षा में कटौती करने की सिफारिश की है.
इसके तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद, समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह और बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी को मिली राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) सुरक्षा वापस ली जा सकती है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव जी के पिल्लै की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय की सिफारिश की गई और इस पर अंतिम निर्णय गृहमंत्री पी चिदंबरम जल्द ही करेंगे. इस बैठक में केंद्रीय सुरक्षा प्राप्त लगभग 200 लोगों की सुरक्षा की समीक्षा की गई. इन लोगों को एनएसजी या अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा प्राप्त है.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार