22 जुलाई, 2009

फैशन के मामले में मुम्बई 16वें स्थान पर

इटली का मिलान शहर शीर्ष पायदान पर
एक ताजा सर्वेक्षण में इटली के मिलान शहर को फैशन के मामले में अव्वल मुकाम पर रखा गया है, मुम्बई 16वें पायदान पर है और दिल्ली को 17वाँ मुकाम मिला है।
मिलान ने पिछले पाँच साल से पहली पायदान पर खड़े न्यूयॉर्क को पीछे छोड़ते हुए ग्लोबल लैंग्वेज मॉनीटर्स (जीएलएम) के सालाना वैश्विक सर्वेक्षण में पहला स्थान हासिल कर लिया। इस सूची में पेरिस तीसरे, रोम चौथे और लंदन पांचवें स्थान पर रहा।
जीएलएम ने कहा कि पिछले साल मुम्बई को इस सूची में 22वाँ स्थान जबकि दिल्ली को 24वाँ स्थान हासिल हुआ था। हांगकांग और साओ पाउलो भी इस साल ‘टॉप 10’ में जगह बनाने में कामयाब रहे।
जीएलएम के निदेशक मिली एल. पायक ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के पुनर्व्यस्थापन का हर चीज की तरह फैशन उद्योग पर भी असर पड़ा है। शीर्ष 30 में शामिल अन्य एशियाई शहरों में हांगकांग (सातवाँ स्थान), दुबई (11वाँ), टोक्यो (12वाँ), शंघाई (15वाँ), सिंगापुर (20वाँ) तथा बैंकॉक (27वाँ स्थान) शामिल हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार