10 अगस्त, 2009

जिलाधिकारी ने किया अनुमंडलीय अस्पताल का अचानक निरिक्षण

भागलपुर की जिलाधिकारी वंदना प्रेयसी ने सोमवार को नवगछिया में अनुमंडलीय अस्पताल का अचानक निरिक्षण किया, जहाँ गैर हाजिर डाक्टरों को चेतावनी दी कि अगर क्लिनिक चलाना है तो नौकरी छोड़ दें। ड्यूटी में लापरवाही करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा ।
जिलाधिकारी वंदना प्रेयसी के अचानक अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचने पर अफरा तफरी का माहौल हो गया था। कर्मचारी फाइलें लेकर दौड़ रहे थे। प्राइवेट क्लिनिक चलाने वाले हांफते हुए अस्पताल पहुंचे । जिलाधिकारी वंदना प्रेयसी ने ड्यूटी रजिस्टर भी चेक किया
ड्यूटी में अनुपस्थित दो चिकित्सकों एवं तीन नर्स से स्पष्टीकरण पूछते हुए छः माह का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार