19 अगस्त, 2009

बगदाद में सीरियल बम धमाके, 75 मरे

इराक की राजधानी बगदाद बुधवार को सीरियल बम धमाकों से दहल उठा। धमाकों में 75 लोगों की मौत हो गई जबकि 300 घायल हो गए। इस साल जून में शहरी क्षेत्रों से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद इसे इराक में सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकियों ने विभिन्न सरकारी मंत्रालयों के आसपास बमों और मोर्टार से हमला किया। एक धमाका इराकी संसद की परिसर और एक विदेश मंत्रालय के पास हुआ। पुलिस के अनुसार इस हमले में विस्फोटकों से भरे ट्रक का इस्तेमाल किया गया। बगदाद में सुरक्षा मामलों के प्रवक्ता मेजर जनरल कासिम अल मुसावी ने बताया कि इराकी सुरक्षाबलों ने एक अन्य कार बम धमाके को विफल करते हुए अल कायदा के दो हमलावरों को गिरफ्तार किया है। वाणिज्य मंत्रालय के भवन के सामने एक अन्य हमले में तीन लोगों के मारे जाने और सात के घायल होने की खबर है। दक्षिणी बगदाद के बाया जिले में हुए विस्फोट में दो लोग मारे गए जबकि पांच घायल हुए। बगदाद में संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय में भी एक मोर्टार गिरने की सूचना है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार