22 जुलाई, 2009

कलाम से माफी मांगी कॉन्टिनेंटल एयरलाइंस ने


पूर्व राष्‍ट्रपति अब्‍दुल कलाम के साथ एयरपोर्ट पर की गई बदसलूकी के लिए कॉन्टिनेंटल एयरलाइंस ने माफी मांग ली है.
इस कंपनी के द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हमारी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं है और कलाम को हुई परेशानी के लिए हम माफी मांगते हैं.
गौरतलब है कि मंगलवार को कॉन्टिनेंटल एयरलाइंस ने कहा था कि अमेरिकी कानून टीएसए के तहत बोर्डिंग से पहले ली जाने वाली तलाशी से किसी को भी छूट नहीं है. कॉन्टिनेंटल ने जारी बयान में कहा था कि अमेरिका के लिए फ्लाइट चलाने वाली सभी अमेरिकी एयरलाइंस दुनिया के ज्यादातर देशों में इसका पालन करती है, इसमें किसी भी तरह की ढील संभव नहीं है.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार