23 जुलाई, 2009

मुंबई के समुद्र में उठीं सबसे उँची लहरें

आर्थिक नगरी मुंबई भारी बारिश से तरबतर हो गई तथा इस मौसम में उसके समुद्री तटों को सबसे बड़े ज्वार का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अधिकारियों ने समुद्र में उठने वाले ज्वार के दौरान भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
हालाँकि, वृहन्नमुंबई नगर निगम की आपदा प्रबंधन शाखा ने 26 जुलाई को भारी बारिश जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार होने की बात कही है।
मौसम विभाग ने कहा कि कोलबा में 20.4 मिलीमीटर तथा सांताक्रूज स्टेशन पर 35.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि शहर में कहीं से भी बड़े पैमाने पर जमजमाव की सूचना नहीं मिली है। सूत्रों के मुताबिक बारिश से सड़क, रेल तथा हवाई यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार