31 अगस्त, 2009

उच्च न्यायालय की इमारत में आग, दो दिनों के लिए बंद

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय की इमारत में आज तड़के आग लग जाने से न्यायालय को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
अग्निशमन दल के अधिकारियों ने बताया कि आग दूसरे तल पर सुबह करीब चार बजे लगी. इस तल पर अदालत का पुस्तकालय और वकीलों के लॉकर हैं.
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर भेजे गए दस अग्निशमन वाहनों ने पांच घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इमारत में लकड़ी का ज्यादा काम होने के कारण आग ज्यादा तेजी से फैल गई. अधिकारियों का कहना है कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. फिलहाल उच्च न्यायालय दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार