रेल राज्यमंत्री के जे सूर्यप्रकाश रेड्डी
ने शुक्रवार को संसद मं कहा कि रेलवे की चाय मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियों
में मात्र तीन या चार रुपए में मिलनी चाहिए। रेड्डी ने राज्यसभा को बताया
कि रेलवे को प्रस्ताव भेजा गया है कि डिस्पोजल कप में मिलने वाली सामान्य
चाय की कीमत तीन रुपए और टी-बैग के साथ मिलने वाली चाय पर एक रुपया और लिया
जाना चाहिए।
उन्होंने
कहा कि
कॉफी पाउडर के साथ एक कप कॉफी की कीमत पांच रुपए और ठंडा पानी की बोतल (रेल नीर) की कीमत 10 रुपए ली जानी चाहिए। मंत्री ने
कहा कि जनता भोजन 10 रुपए में, शाकाहारी नाश्ता 17 रुपए में, मांसाहारी
नाश्ता 20 रुपए में और कैसरोल में परोसा हुआ भोजन 30 रुपए में, सामान्य
थाली (शाकाहारी) 22 रुपए में और मांसाहारी 27 रुपए में दिया जाना
प्रस्तावित है।