03 जून, 2009

स्टेट बैंक का लिंक फेल :उपभोक्ताओं को परेशानी

स्टेट बैंक का लिंक बुधवार को फेल रहने के कारन व्यवसायियों , महिलाओं एवं अन्य बैंक उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ी। लोगों का काम बाधित रहा। लिंक फेल रहने के कारन एटीएममें भी रुपये नहीं भरे जा सके, जिसके कारन एटीएम का कार्य भी बंद ही रहा ।
स्टेट बैंक की नवगछिया में एक ही शाखा तथा एक ही एटीएम होने के कारन इलाके के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। स्थानीय व्यवसायियों ने मांग की है कि नवगछिया में स्टेट बैंक कीएक शाखा तथा एक एटीएम और खोला जाय।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार