योग गुरु बाबा रामदेव लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल के बचपन की भूमि गुजरात के आणंद जिले में तीन दिन की एकांत साधना कर रहे हैं।
बाबा रामदेव रविवार को दिल्ली से जिले के करमसाड पहुंचे और एकांत साधना में चले गए। तीन दिन की साधना के बाद वह काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने व्यापक आंदोलन की शुरुआत के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
बाबा रामदेव रविवार को दिल्ली से जिले के करमसाड पहुंचे और एकांत साधना में चले गए। तीन दिन की साधना के बाद वह काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने व्यापक आंदोलन की शुरुआत के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
अब तक यह पता नहीं चला है कि बाबा ने अपनी साधना के लिए करमसाड को ही किसलिए चुना है। सरदार पटेल का बचपन करमसाड में ही बीता था और वहां इस महान स्वतंत्रता सेनानी के जीवन से जुड़ी कई यादे मौजूद हैं।