भारत के 13वें उपराष्ट्रपति के लिए मंगलवार को वोटिंग होनी है। मतदान सुबह 11 से शाम 5 बजे के बीच होगा। छह बजे मतगणना शुरू होगी। घंटे भर बाद नतीजे सामने होंगे। मतदान करने वालों में सचिन तेंडुलकर और रेखा भी शामिल हैं।
इस बीच सियासी गणित के मुताबिक मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का जीतना तय माना जा रहा है। इसके बावजूद यूपीए और एनडीए ने अपने-अपने किले मजबूत करनेकी भरसक कोशिश की। एनडीए की ओर से भाजपा नेता जसवंत सिंहमैदान में हैं।
हामिद अंसारी को समर्थन
यूपीए में शामिल दलों (तृणमूल समेत)के साथ-साथ सपा, बसपा, वाम मोर्चा,राजद और जनता दल (एस)।
जसवंत सिंह को समर्थन
भाजपा, जदयू, शिव सेनासमेत राजग के सभी घटकदल, अन्ना द्रमुक।
अंसारी जीते तो राधाकृष्णन की बराबरी
संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित और मनोनीत कुल 790 सदस्य वोटडाल सकते हैं। अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। यदि वे दोबारा उप राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बाद ऐसे दूसरे व्यक्ति होंगे।
इस बीच सियासी गणित के मुताबिक मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का जीतना तय माना जा रहा है। इसके बावजूद यूपीए और एनडीए ने अपने-अपने किले मजबूत करनेकी भरसक कोशिश की। एनडीए की ओर से भाजपा नेता जसवंत सिंहमैदान में हैं।
हामिद अंसारी को समर्थन
यूपीए में शामिल दलों (तृणमूल समेत)के साथ-साथ सपा, बसपा, वाम मोर्चा,राजद और जनता दल (एस)।
जसवंत सिंह को समर्थन
भाजपा, जदयू, शिव सेनासमेत राजग के सभी घटकदल, अन्ना द्रमुक।
अंसारी जीते तो राधाकृष्णन की बराबरी
संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित और मनोनीत कुल 790 सदस्य वोटडाल सकते हैं। अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। यदि वे दोबारा उप राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बाद ऐसे दूसरे व्यक्ति होंगे।