15 जुलाई, 2012

एक ही रात में 11 एटीएम से दो करोड़ उड़ाए

एटीएम में रुपये डालने वाली एजेंसी के एक कर्मचारी ने हॉलीवुड फिल्म की स्टाइल में एक ही रात में 11 एटीएम साफ कर दिए। इस शातिर ने इलाहाबाद में एक्सिस बैंक के एटीएम से दो करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम उड़ा दी और फरार हो गया। अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।एक्सिस बैंक की एटीएम मशीनों में सीएमएस एजेंसी रुपये की लोडिंग करती है। शुक्रवार को एजेंसी और बैंकवालों को मामले की खबर लगी तो बवाल मच गया। पुलिस के मुताबिक सीएमएस के लोडिंग इंचार्ज भूपेश ने ही शातिराना अंदाज में इस वारदात को अंजाम दिया। दोपहर में वह अन्य कर्मियों के साथ मंगलवार दोपहर तक एटीएम में पैसे लोड करता रहा। रात में प्री प्लान के तहत उसने एटीएम मशीनें खाली करनी शुरू कर दीं।इस नटवरलाल ने सिर्फ कुछ घंटे में यह इस काम को अंजाम दे डाला। कई एटीएम बूथों पर वह काले रंग का बैग लेकर पहुंचा था। भूपेश ने मंगलवार रात में एक करोड़ 16 लाख 22 हजार रुपये एटीएम से उड़ाए, जबकि 18 लाख रुपये वह गोलपार्क स्थित एटीएम बूथ से 28 जून को ही उड़ा चुका था। वहां से रुपये निकालने के बाद शातिर ने कारगुजारी कर एटीएम मशीन ही बिगाड़ दी। कई दिन मशीन बंद होने की वजह से भूपेश की करतूत छिपी रही। इस दौरान उसने दूसरे बूथों से रुपये उड़ाने की तैयारी कर ली।भूपेश ने सिर्फ चार एटीएम से ही एक करोड़ 16 लाख 22 हजार रुपये साफ कर दिए और इसके बाद चारों मशीनों का कोड लाक कर दिया था। इन चार एटीएम मशीनों के कैश बाक्स को कटर से काटा जा रहा है। शनिवार को टीम इसी पर लगी रही। मामले की जांच के लिए सीएमएस की एक टीम मुंबई से इलाहाबाद आ गई है। भूपेश ने कुल कितनी रकम उड़ाई इसका पूरा आंकड़ा मुंबई की टीम की जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार