23 अक्टूबर, 2010

यूपी की पटाखा फैक्ट्री में धमाका 5 की मौत

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के विजमनगंज थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक पटाखे के कारखाने में हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि विजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी कस्बे में पटाखे के कारखाने जुबैर फायर व‌र्क्स में हुए जबर्दस्त विस्फोट में 12 वर्षीय पूनम, 30 वर्षीय जमील, 40 वर्षीय सरिता और पांच वर्षीय नीलू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 वर्षीय शैलेन्द्र ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल छह लोगों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी लगते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार