26 अक्टूबर, 2010

करवा चौथ पर खुली रहेंगी जेलें : गाबड़िया

पंजाब के जेल व पर्यटन मंत्री जत्थेदार हीरा सिंह गाबड़िया ने सोमवार को कहा है कि करवा चौथ वाले दिन मंगलवार को प्रदेश की सभी जेलें खुली रहेंगी। इस दौरान जेल में बंद कैदी अपनी पत्नियों से मिल सकेंगे। जत्थेदार गाबड़िया ने बताया कि करवा चौथ सुहागिनों का त्योहार है व पंजाब सरकार ने सुहागिनों की मुश्किल को देखते हुए मंगलवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सभी जेलें खुली रखने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान जेलों में बंद कैदियों की पत्नियां अपने पतियों को मिल सकेंगी व जेलों में बंद महिला कैदियो के पति भी आकर उनसे मिल सकेंगे। जत्थेदार गाबड़िया ने बताया इस संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार