27 अगस्त, 2009

भारत के लिए सीधी उड़ान की माँग

अमेरिका में रह रहे भारतीयों और एशियाई अमेरिकियों की पैरवी करने वाले एक संगठन ने वॉशिंगटन से प्रमुख भारतीय शहरों के बीच एयर इंडिया की सीधी विमान सेवाएँ शुरू किए जाने की माँग की है।
यूएसएशियन के कार्यकारी निदेशक देवाशीष रे ने कहा कि प्रस्तावित दैनिक उड़ान कुछ समय से विचाराधीन है, जिसके लिए अमेरिकी अधिकारियों ने आवश्यक लाइसेंस दे दिए हैं, लेकिन एयर इंडिया सेवाएँ शुरू करने में असमर्थ रही।
उन्होंने कहा अनुसंधान एवं विश्लेषण के बाद हम इस बात से सहमत हैं कि एयर इंडिया के लिए वॉशिंगटन डल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रमुख भारतीय शहरों के लिए उड़ानों का परिचालन फायदे का सौदा रहेगा।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार