28 अगस्त, 2009

उत्तरी बिहार में झमाझम बारिश


मानसून को राज्य में पिछले चौबीस घंटे से सक्रिय होने के कारण देर रात राजधानी में झमाझम बारिश हुई। बारिश उत्तरी बिहार के विभिन्न जिलों में भी रिकार्ड की गयी। इस संबंध में पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने कहा कि वर्तमान में राज्य में मानसून पूरी तरह सक्रिय है जिसके कारण बारिश हो रही है। इस तरह की स्थिति अगले चौबीस घंटे तक बनी रहेगी। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि मानसून की सक्रियता के कारण ही राजधानी में रूक-रूक बारिश हो रही है। बारिश के कारण वातावरण नमी काफी बढ़ गयी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार