28 अगस्त, 2009

स्वाइन फ्लू से बचाव को हवन व प्रार्थना


स्वाइन फ्लू के कीटाणुओं का खात्मा करने के लिये गुरुवार को पीजेएम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने हवन कार्यक्रम किया। वेदोच्चारण के बीच शंखनाद किया गया। कहा गया कि शंख की ध्वनि से जीवाणु-विषाणु आसपास के परिवेश से दूर रहते हैं। हवन एवं प्रार्थना सभा में बच्चों ने परमपिता से यह प्रार्थना की कि जन-कल्याणार्थ इस महामारी से वे बचाये। ऋषि-मुनि वातावरण की शुद्धता के लिये जड़ी-बूटियों से हवन करते थे।
बच्चों को भीड़-भाड़ की जगहों से दूर रहने और संतुलित भोजन के साथ खूब पानी पीने की सलाह दी गयी। वैदिक हवन पण्डित नवल किशोर पाण्डेय के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इस बात पर चिन्ता व्यक्त की गयी कि इलाज व जांच की कारगर व्यवस्था का दावा करने के बावजूद आज तक रक्त का सैम्पल जांच के लिये दिल्ली और कोलकाता भेजा जा रहा है। इस मौके पर संतोष कुमार शर्मा, सुधीर कुमार, रजनीश, संतोष, मोनी, पूनम, सोनी, श्रुति, अलका, राजेश्वरी, प्राचार्या सूम्मि व रिजवान वाहिद आदि मौजूद थे।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार