27 अगस्त, 2009

दीदी से कहो खाने की क्वालिटी सुधारें

दीदी भले ही रेलवे का खाना सुधारने के लिए दिन-रात एक किए हों, लेकिन सुप्रीमकोर्ट के जज साहब को अभी भी दीदी के किचन में कमियां नजर आ रही हैं। अनौपचारिक बातचीत में ही सही लेकिन जस्टिस तरुण चटर्जी ने तृणमूल सांसद व वरिष्ठ वकील कल्याण बंद्योपाध्याय से कहा अपनी दीदी से कहिए कि रेल में परोसे जा रहे खाने की क्वालिटी सुधारें।

यूं तो जस्टिस चटर्जी और कल्याण बंद्योपाध्याय एक फौजदारी मामले की सुनवाई के दौरान एक दूसरे से मुखातिब थे। लेकिन बंद्योपाध्याय को सामने देखकर न्यायमूर्ति चटर्जी प्रस्तावित 'दूरंतो' ट्रेन का शिड्यूल पूछने लगे और ट्रेन में परोसे जाने वाले भोजन की क्वालिटी की शिकायत करने से नहीं चूके।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार