27 अगस्त, 2009

शेयर बाजार में बढ़त कायम

एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत भी लाल निशान में हुई, लेकिन शार्टकवरिंग से बाजारों में खरीदारी लौट आई और अंत में सेंसेक्स 11 अंक बढ़कर 15781 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 7 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 4688 के स्तर पर बंद हुआ।
आज कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 58 अंकों की गिरावट के साथ 15711 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 29 अंक गिरकर 4651 के स्तर पर खुला। आज अगस्त माह का एफएंडओ की एक्सपायरी का दिन था, इसलिए बाजार में शार्ट कवरिंग रही।
आज पूरे दिन बाजार में भारी उथल-पुथल रही और कई बार बाजार लाल-हरे निशान में कारोबार करता रहा।
गेल, एचसीएल, नाल्को, भारती एयरटेल, एलएंडटी, सिपला के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त दिखाई रही, जबकि टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, रिलायंस पावर, सुजलोन, डीएलएफ, हिन्द यूनीलीवर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार