27 अगस्त, 2009

कटारिया होंगे राजस्थान विस में नेता प्रतिपक्ष

भाजपा ने संगठन में अनुशासनहीनता रोकने के लिए प्रदेश को माडल राज्य बनाने की रणनीति तैयार की है। इसके तहत पार्टी लाइन को छोड़ने वाले प्रदेश नेताओं के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया गया है। अब वसुंधरा राजे से विधानसभा सत्र के बाद इस्तीफा देने को कहा गया है। ऐसा नहीं होने पर पार्टी आलाकमान ने राजे को निलंबित करने के संकेत दिए हैं। वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के लिए गुलाबचंद कटारिया के नाम पर आलाकमान ने मुहर लगा दी है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार