26 अगस्त, 2009

एसपी भेजेंगे जवान के लिए इनाम का प्रस्ताव

पुलिस जिला नवगछिया के एसपी पंकज कुमार राज ने सोमवार की रात बिहपुर के अमरपुर में हुई अपराधियों एंव सैप दंपती के बीच घटित घटना को काफी साकारात्मक रूप में लिया है। मंगलवार को एसपी श्री राज ने बताया कि प्रशासन की सक्रियता से लोगों का मनोबल काफी बढ़ा है। जिसका ताजा उदाहरण है अमरपुर की घटना। श्री राज ने कहा कि अपराधियों से भिड़ने की हिम्मत करने वाले सैप दंपती प्रशंसा के पात्र हैं। वे इस दम्पति को इनाम देने का प्रस्ताव भी वरीय अधिकारियों को भेजेंगे। श्री राज ने कहा कि भागलपुर जिला बल के इस सैप जवान ने साहस से समाज के सामने एक मिसाल पेश की है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार