
नेपाल के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक पाकिस्तानी नागरिक को अवैध रूप से 23 लाख भारतीय रुपए रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
अवैध रूप से रुपये रखने का आरोप
नेपाली पुलिस के प्रवक्ता बिनोद सिंह ने बताया कि सुरक्षा जांच के दौरान त्रिभुवन हवाई अड्डे पर पाकिस्तानी नागरिक अब्दुल करीम को अवैध रूप से 23 लाख भारतीय रुपए रखने के लिए गिरफ्तार किया गया. पूरी रकम 500 रुपए के नोटों में थी. पुलिस ने आगे की तफ्तीश के लिए पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में ले लिया है.