10 जून, 2009

जदयू ने शुरू की संगठनात्मक चुनाव की तैयारी

जनता दल यूनाईटेड ने नवगछिया पुलिस जिले में संगठनात्मक चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इस सिलसिले में पार्टी इकाई ने सात प्रखंड व एक नगर पंचायत के पीठासीन पदाधिकारी व पर्यवेक्षक का चयन किया है। इसमें उमेश चन्द्र पटेल जिला पीठासीन पदाधिकारी तथा विभूति गोस्वामी राज्य पर्यवेक्षक चुने गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवगछिया प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकरी प्रभाकर, गोपालपुर के अजय साह, रंगरा चौक के अमरेश कुमार मंडल, इस्माइलपुर के महेश राय, नवगछिया नगर पंचायत के वकील मंडल, नारायणपुर के सुदामा साह, बिहपुर के विजय चौधरी तथा खरीक प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी जयप्रकाश मंडल मनोनीत हुए हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार