14 जून, 2009

बिहपुर में बस स्टैंड की मांग

नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर में आप अगर किसी रिक्शे अथवा टमटम वाले से बिहपुर बस स्टैण्ड चलने को कहें तो वह आपके वहां पहुंचा भी जहां आपको बस, जीप या अन्य कोई वाहन तो मिल जाएंगे लेकिन बस स्टैंड जैसा कोई परिसर नहीं मिलेगा। क्योंकि जिसे बिहपुर बस स्टैण्ड कहा जाता है वहां सड़कों पर ही वाहन लगते व रूकते है। यात्री जान जोखिम में डालकर वहां वाहनों पर चढ़ने एवं उतरते हैं। सड़क के एनएच-31 के किनारे स्थित यह स्थान होने के कारण वहां कई बार हादसे भी हो चुके है। मगर हादसों के बाद भी सांसद व विधायक ने यहां उचित व स्थाई बस स्टैण्ड बनाने के लिए कोई पहल तक नहीं की है। आजादी के इतने वर्षो के बाद भी बिहपुर के लोग सिद्दत के साथ एक अदद बस स्टैंड की मांग कर रहे हैं और सभी उनकी उस मांग को अनसुनी करते आ रहे हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार