प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बजट सत्र के कार्यक्रम के बारे में निर्णय किया गया। रेल मंत्री ममता बनर्जी तीन जुलाई को रेल बजट पेश करेंगी।
दो जुलाई को शुरू होने वाला सत्र सात अगस्त को खत्म होगा। पहले ही दिन आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया जाएगा। सरकार को उम्मीद है कि बजट 31 जुलाई से पहले पास हो जाएगा ताकि फिर से लेखानुदान की जरूरत नहीं पड़े।
आर्थिक सर्वेक्षण, रेल बजट और केंद्रीय बजट पेश किए जाने के बाद चुनिंदा मंत्रालयों की अनुदान की मांगों पर चर्चा होगी।