29 अप्रैल, 2009

मकरसुल मंडल की गोली मारकर हत्या

बुधवार की दोपहर में नवगछिया पुलिस जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत गंगा दियारा के मोस्ट वांटेड अपराधी मकरसुल मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उपरोक्त जानकारी नवगछिया पुलिस जिला के आरक्षी अधीक्षक गोपाल प्रसाद ने पत्रकारों को दी। एसपी गोपाल प्रसाद ने बताया कि मकरसुल पर करीब तीन दर्जन मामले लंबित थे। खगड़िया, नाथनगर व बिहपुर थाने की पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। बिहपुर थाना की ओर से तीन माह पहले ही उसके घर की कुर्की जब्ती की गई थी। गंगा दियारे में वह पहलवान के नाम से जाना जाता था। उसकी हत्या किसने की यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। अन्य सूत्रों के अनुसार अपराधियों ने सोए अवस्था में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और उसकी थ्री फिफ्टिन राइफल भी लूट कर भागने में कामयाब रहे।हत्या का कारण अपराधी गिरोह के बीच चल रही पुरानी रंजिश बतायी जाती है। इस घटना से गांव में तनाव फैल गया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार