पूर्व मध्य रेल जोन अंतर्गत रेल सुरक्षा बल और अपराध अनुसंधान ब्यूरो की टीम ने
आज छापेमारी कर दलालों की मिलीभगत से रेल आरक्षण टिकट करने वाले एक बुकिंग क्लर्क को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अपराध अनुसंधान ब्यूरो समस्तीपुर के इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव ने बताया कि संयुक्त टीम ने छापेमारी कर बुकिंग क्लर्क सुधीर कुमार और अन्य दो दलालों को गिरफ्तार किया। क्लर्क के पास 78 हजार रुपये नकद, 63 आरक्षित टिकट और 50 आरक्षण रद्द किये गये टिकट बरामद किये गये। समस्तीपुर मंडल अंतर्गत इस छोटे से स्टेशन से नयी दिल्ली से चेन्नई, नयी दिल्ली से हावड़ा और मुंबई के इतनी बडी संख्या में आरक्षित टिकट की बरामदगी पर अधिकारी हैरान हैं। यादव ने बताया कि दलालों की मिलीभगत से एसएमएस के आधार पर सूचना से फर्जी तरीके से टिकट बनते थे और यह काम बीते चार पांच महीने से चल रहा था।
