चीनी मीडिया के अनुसार शनिवार शाम से रविवार को पूरे दिन बारिश होती रही। बीजिंग में इस बार औसतन 170 मिलीमीटर बारिश हुई है। सबसे अधिक 460 मिलीमीटर बारिश फैंगशन क्षेत्र में हुई है। बारिश के कारण छह अन्य क्षेत्रों में फोन व इंटरनेट सेवा भी बाधित हुई है। बीजिंग और गुआंगझू के बीच रेलवे सेवा बंद कर दी गई है, क्योंकि पटरियों पर पानी भर गया है। चीन के अन्य क्षेत्रों में भी शुक्रवार से जारी मूसलाधार बारिश में भी कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है।
बीजिंग में जान-माल के नुकसान का प्रमुख कारण छतों का ढह जाना, बिजली गिरना और पानी में करंट बताया जा रहा है। खबरों में बताया जा रहा है कि शहर के बाहरी क्षेत्रों में अब तक करीब 14,500 लोगों ने अपने घर खाली कर दिए हैं और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। राजधानी के बाहर उत्तरी प्रात शानजी में चार लोगों की मौत तब हुई जब उनका ट्रक पानी के बहाव में बहते हुए नदी में जा गिरा। इसके अलावा छह लोगों की मौत सिशुआन प्रात में भूस्खलन के कारण हुई है।