22 जुलाई, 2012

नए राष्ट्रपति के नाम पर मुहर आज

राष्ट्रपति चुनाव में संप्रग के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी की जीत यूं तो निश्चित दिख रही है लेकिन इस पर मुहर रविवार को होने वाली चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद ही लगेगी। मुखर्जी का मुकाबला भाजपा समर्थित प्रत्याशी संगमा से है। नए राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे।

राज्यसभा के महासचिव व पीठासीन अधिकारी वीके अग्निहोत्री ने बताया कि मतगणना के मद्देनजर राज्यसभा सचिवालय ने सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम किए है। मतों की गिनती संसद भवन के कमरा नंबर 63 में सुबह 11:00 बजे शुरू होगी और दोपहर तक परिणाम घोषित हो जाएंगे। 776 सांसदों और राज्य विधानसभाओं के 4120 विधायकों में उम्मीद से कम करीब 72 फीसद ने मतदान किया। मतदान से एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस ने प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने का एलान कर उनकी जीत पर मुहर लगा दी थी। उन्हे संप्रग के सभी घटक दलों के साथ सपा, बसपा, राजद और माकपा का भी वोट मिला। राजग खेमे के जदयू और शिवसेना के अलावा वाईएसआर कांग्रेस ने भी मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन किया था। संगमा को भाजपा के अलावा अन्नाद्रमुक और बीजद ने समर्थन दिया था।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार