
मालूम हो कि चीन में बच्चों की तस्करी एक बड़ी समस्या है। चीन में शहरी इलाकों में एक और ग्रामीण इलाकों में दो संतान की नीति का बड़ी कड़ाई से पालन किया जाता है। अगर उनकी पहली संतान लड़की हुई तो ही उन्हें दूसरे बच्चे की अनुमति दी जाती है। इस प्रथा ने देश में बच्चों की तस्करी का बाजार खड़ा कर दिया है। क्योंकि परंपरा के अनुसार ज्यादातर लोग संतान के रूप में लड़के की चाहत रखते हैं।
तस्करी किए जाने वाले बहुत से बच्चे बेसहारे ही होते हैं, लेकिन इनमें से कुछ को उन परिवारों को बेच दिया जाता है, जो बच्चों की परवरिश करने के मामले में बहुत गरीब हैं या फिर संतान के रूप में लड़की की चाह नहीं रखते।