28 जुलाई, 2012

नेपाल में सड़क हादसे में एक भारतीय समेत 15 की मौत

पश्चिमी नेपाल के पल्पा जिले में शनिवार को एक भारतीय जीप के एक मोड़ पर घूमते समय सड़क से 100 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उस पर सवार एक भारतीय समेत कम से कम 15 लोग मारे गए।इससे पहले आई खबरों में कहा गया था कि मारे गए सभी लोग भारतीय हैं, लेकिन पुलिस ने बाद में इस बात की पुष्टि की कि मारे गए लोगों में 14 नेपाली और केवल एक भारतीय हैं। काठमांडू में भारतीय दूतावास ने इस बात की पुष्टि की है कि मारे गए लोगों में एक भारतीय है।पुलिस ने बताया कि नौ महिलाओं, दो पुरुषों और चार बच्चों की उस समय मौत हो गई, जब पल्पा जिले में जोर्टे ऑफ डेउराली बहिरे में जीप सड़क से ढलान पर गिर गई। उन्होंने कहा कि दो घायलों को इलाज के लिए लुंबिनी मेडिकल कॉलेज प्रभास में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पश्चिमी नेपाल में स्थानीय ऋषिकेश मंदिर के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों ने भारतीय जीप किराये पर ली थी। उन्होंने बताया कि जीप उन्हें गुल्मी जिले के रिदी ले जा रही थी, जब यह दुर्घटना हुई।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार