मुबारक को मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका स्वास्थ्य बहुत खराब हो गया था। चौरासी वर्षीय मुबारक को सबसे पहले दो जून को पहला दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। साल 2011 के संघर्ष के दौरान प्रदर्शनकारियों की हत्याओं की साजिश रचने के जुर्म में उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद उन्हे दिल का दौरा पड़ा।
उनके वकील फारिद अद-दिब ने कहा, 'मैं मुबारक के स्थानांतरण के लिए मिस्त्र के सशस्त्र बलों को धन्यवाद देता हूं। मुबारक सेना में थे इसलिए उन्हे सेना के एक अस्पताल में भेजा गया है, जो माडी के नजदीक है।'
माडी का सैन्य अस्पताल काफी दूरी पर है, इसलिए यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि मुबारक वहां पहुंचे है अथवा नहीं। मिस्त्र की मीडिया रिपोर्ट्स में से कुछ में मुबारक के कोमा में जाने की बात कही गई है तो कुछ ने उन्हे दिल का दौरा पड़ने की बात कही है।