04 मई, 2012

पीएम से मिलकर बोली ममताः मैं ही बनूंगी राष्ट्रपति

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर अपने पत्ते नहीं खोल रही हैं। ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री से मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि अभी राष्ट्रपति चुनाव में काफी वक्त है इसलिए बाद में ही इस बारे में कुछ कहा जाएगा। मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ममता ने कहा कि अभी यह मई का पहला हफ्ता ही है, चुनाव जुलाई में है इसमें अभी देर है। राष्ट्रपति के नाम पर कोई बात नहीं हुई है। जब एक पत्रकार ने कहा कि इस बार प्रणब मुखर्जी के रूप में देश को बंगाल से पहला राष्ट्रपति मिल सकता है तो ममता बनर्जी ने हंस कर कहा कि उनसे पहले मैं हूं। कल भी सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने हंसकर कहा था कि मैं ही राष्ट्रपति बनूंगी। ममता बनर्जी इस समय खूब मुलाकातें कर रही हैं। कल उन्होंने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह से भी मुलाकात की थी। एनसीटीसी पर पूछे गए सवाल पर ममता ने कहा कि यह देश के संघीय ढांचे में घुसपैठ है, इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार