07 नवंबर, 2010

बंद रहेगी विमानों की आवाजाही

नई दिल्ली, जासं। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का विमान रविवार को 3 बजकर 30 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य रन-वे 28 पर उतरेगा। इसके साथ ही राष्ट्रपति के साथ चलने वाले सुरक्षा व अन्य अधिकारियों के 18 अन्य विमान भी इसी रन-वे पर उतरेंगे। राष्ट्रपति के विमान के साथ अन्य विमानों के उतरने के 6 मिनट पहले और 6 मिनट बाद तक हवाई अड्डे से कोई विमान न तो उड़ान भरेगा और न ही उतरेगा। इस तरह अमेरिकी काफिले के सभी विमानों के उतरने के कारण करीब एक घंटे तक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रखी जाएगी। हवाई अड्डे को बंद करने का असर शाम की उड़ानों की आवाजाही पर भी पड़ेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति के आने के कारण हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार