ओहियो। दुनिया के सबसे लंबे सांप [24 फीट] फ्लफी की मौत हो गई है। 18 वर्षीय यह सांप अमेरिका में ओहियो राज्य के 'कोलंबस जू एंड एक्वेरियम' में रह रहा था। चिड़ियाघर अधिकारियों ने उसकी मौत की वजह ट्यूमर बताई है।
गौरतलब है कि 140 किलोग्राम वजन वाला 'फ्लफी' चिड़ियाघर में सैलानियों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र था। इसका नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज है। अधिकारियों के अनुसार, 'जब सैलानी उसे यहां देखने आते थे, तो अपने साथ बहुत से अनुभव जैसे डर, उत्सुकता ले जाते थे।'