04 अक्टूबर, 2010

पदक विजेताओं को नौकरी की पेशकश

महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि वह कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले राज्य के सभी खिलाड़ियों को बतौर प्रथम श्रेणी अधिकारी नौकरी देगी।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले राज्य के सभी खिलाड़ियों को हम बतौर प्रथम श्रेणी अधिकारी सरकारी नौकरी की पेशकश देंगे और जल्द ही उन्हें सम्मानित भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 10 लाख, रजत पदक जीतने वाले को 7.5 लाख और काँस्य पदक जीतने वाले को पाँच लाख रुपए का पुरस्कार भी देगी। इस संबंध में फैसला यहाँ हुई कैबिनेट की बैठक में किया गया।

चव्हाण ने कहा कि हम चाहते हैं कि राज्य के ये खिलाड़ी अपना खेल जारी रखें और दूसरों को प्रशिक्षण देने में भी वक्त बिताए।

चव्हाण ने कहा कि हम चाहते हैं कि राज्य के ये खिलाड़ी अपना खेल जारी रखें और दूसरों को प्रशिक्षण देने में भी वक्त बिताए।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार