कोलकाता की मॉडल डिम्पी गांगुली अपने पति और भाजपा नेता दिवंगत प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उन्हें छोड़कर चली गई हैं। दोनों की शादी को अभी चार महीने ही हुए हैं।
22 वर्षीय मॉडल ने एक टीवी चैनल को बताया कि राहुल ने मेरे फोन पर आए एक संदेश का मतलब जानने के लिए मुझे जगाने के बाद गुरुवार की सुबह मेरी पिटाई की। जब मैंने उससे सोने को कहा तो वह गुस्से से आग बबूला हो गया और मुझ पर प्रहार करना शुरू कर दिया। उसने मुझे लात घूँसों से पीटा और मुझे बाल पकड़कर खींचा।
उनके बचपन की मित्र उनकी पहली पत्नी श्वेतासिंह ने उन पर शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। दोनों के बीच 2008 में तलाक हो गया था। इसके बाद राहुल कलर्स चैनल के रीयलिटी शो ‘बिग बॉस’ में आए और शो की सह प्रतियोगियों मोनिका बेदी तथा पायल रोहतगी से करीबी को लेकर खूब सुखिर्यों में रहे।
वैसे रोहतगी ने भी राहुल पर यह कहकर प्रताड़ना का आरोप लगाया है कि वह उन्हें फोन कर एक और मौका देने की बात कह रहा है। रोहतगी ने कहा कि अब मैं और प्रताड़ित नहीं होना चाहती। मैं उससे बात नहीं करना चाहती। वह एक शादीशुदा व्यक्ति है।
राहुल और डिम्पी की शादी के समारोह में मौजूद रहे वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रमोद महाजन के करीबी रह चुके प्रताप अशर ने यह कहकर विवाद में पड़ने से इंकार किया कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है।