
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनका सपना है कि उनका राज्य एशिया में ‘आर्थिक महाशक्ति’ के रूप में उभरे।
उन्होंने कहा कि गुजरात एशिया में एक आर्थिक महाशक्ति बनने की क्षमता रखता है। अगर गुजरात, जापान और सिंगापुर मिलकर आर्थिक विकास का खाका तैयार करें तो वह दिन दूर नहीं जब ये तीनों एशिया की अर्थव्यवस्था पर दबदबा कायम कर लेंगे।
उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि हम एशिया महाद्वीप में एक आर्थिक महाशक्ति बनकर उभर सकते हैं.. मेरा विश्वास है कि हमारे भीतर एशियाई अर्थव्यवस्था पर दबदबा कायम करने की क्षमता है।
मोदी ने कहा कि गुजरात न केवल औद्योगिक विकास में आगे है, बल्कि कृषि क्षेत्र में वृद्धि के मामले में भी यह अव्वल है।
उन्होंने कहा कि किसने सोचा था कि गुजरात जैसा राज्य हरित क्रांति की अगुवाई करेगा और कृषि क्षेत्र में 10 फीसद की वृद्धि दर हासिल करेगा।