18 जुलाई, 2012

उपराष्ट्रपति पद के लिए अंसारी ने भरा नामांकन पत्र

उपराष्ट्रपति पद के लिए संप्रग के उम्मीदवार हामिद अंसारी ने इस पद पर दोबारा चुने जाने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र भरा। उपराष्ट्रपति पद के लिए सात अगस्त को मतदान होना है।
अंसारी ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से भी समर्थन मांगा है। उम्मीद की जा रही है कि प्रणब मुखर्जी की तरह अंसारी को भी ममता समर्थन दे सकती हैं। हामिद अंसारी की ओर से नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किये गये। सोनिया और सिंह ने अंसारी की ओर से लोकसभा के महासचिव टी के विश्वनाथन के समक्ष नामांकन पत्र का पहला सेट दाखिल किया। विश्वनाथन चुनाव अधिकारी बनाये गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने अंसारी की ओर से नामांकन पत्र के तीन अतिरिक्त सेट पेश किए। 75 वर्षीय अंसारी सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बाद दूसरी बार उपराष्ट्रपति बनने वाले दूसरे नेता होंगे। उनका निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा है। संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा की ओर से अंसारी की उम्मीदवारी के समर्थन में नामांकन पत्र का एक एक सेट निर्वाचन अधिकारी को सौंपा गया। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, रालोद प्रमुख अजीत सिंह, द्रमुक सदस्य टी आर बालू, राजद प्रमुख लालू प्रसाद, आईयूएमएन के ई अहमद, नेकां नेता फारूख अब्दुल्ला और सत्तारूढ़ गठबंधन के कई अन्य नेता मौजूद थे। नामांकन पत्र भरने के बाद अंसारी ने संप्रग और उसके घटक दलों को अपनी उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं सभी नेताओं का आभारी हूं, जो यहां आए और जिन्होंने मेरे नामांकन का समर्थन किया तथा मेरा नाम आगे बढ़ाया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार