15 जुलाई, 2012

अनोखे बल्ब के सामने सारी अवधारणाएं झूठी

‌ब्रिटेन के एक बिजली बल्ब ने जलने के मामले में दुनिया के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एक आरामगाह (पोर्च) में लगा यह बल्ब पिछले 100 सालों से निरंतर जल रहा है। ऐसा माना जाता है कि एक बिजली बल्ब औसतन 1000 घंटे जलने के बाद फ्यूज हो जाता है, लेकिन इस अनोखे बल्ब के सामने सारी अवधारणाएं झूठी साबित हो गई है। यह बल्ब जुलाई 1912 में टाइटेनिक के डूबने के कुछ महीने बाद से ही जल रहा है। यह बल्ब 230 वोल्ट और 55 वाट डीसी की क्षमता का है। ब्रिटेन के सन अखबार के मुताबिक आरामगाह के 74 वर्षीय मालिक रोजर डायबल ने कहा कि 1967 में वे और उनकी पत्नी पैट्रिशा इस घर में आए थे। तभी से वे इस बल्ब को जलते देख रहे हैं। बल्ब को इतने लंबे समय से जलता देख डायबल के मन में इसके बारे में जानने की उत्सुकता जगी। इसके बाद उन्होंने इस बल्ब पर अंकित सीरियल नंबर को चिट्ठी के माध्यम से निर्माता कंपनी के पास भेजा। चिट्ठी के जवाब में कंपनी ने 1968 में बताया कि इस बल्ब का निर्माण जुलाई 1912 में हुआ था। डायबल को उम्मीद है कि यह बल्ब ऐसे ही वर्षों तक जलता रहेगा। आरामगाह के मालिक की सूचना पर इस बल्ब को बनाने वाली कंपनी ओसराम ने एक विशेष प्रमाण पत्र जारी किया है। इससे पहले मार्गेट केंट नामक स्‍थान पर ब्रिटेन में सबसे अधिक समय तक जलने वाले बल्ब का पता चला था। ऐसा अनुमान है कि थॉमस अल्वा एडीसन के बिजली के बल्ब का अविष्कार करने के 15 साल बाद वह बल्ब 1895 में बना था।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार